G20 की तैयारी में जुटा निगम, नगर आयुक्त ने रूट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गाजियाबाद: नगर निगम G20 की तैयारी में जुटा हुआ है, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारी में जुटे दिखाई दे रहे हैंl नगर आयुक्त खुद भी मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैंl इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा रूट का निरीक्षण किया गया जहां पर निर्माण विभाग के कार्यों का जायजा लिया गयाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा मौके पर निर्माण विभाग टीम को कार्य समय पर पूर्ण और व्यवस्थित ढंग से करने की निर्देश दिएl सिकंदरपुर से लेकर एलिवेटेड रोड तक रोड को पूरा व्यवस्थित किया जा रहा हैl साथ ही सुसज्जित करने की तैयारी भी निर्माण विभाग द्वारा की जा रही हैl जिसमें रोड मरम्मत के साथ-साथ डिवाइडरों पर पेंट का कार्य जारी हैl आगंतुकों को किसी प्रकार की आवागमन में परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा हैl

G20 की तैयारी एक पर्व के समान चल रही हैl पूरे उत्साह के साथ संबंधित विभाग अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैंl नगर आयुक्त लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैंl महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम समस्त कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर सुनिश्चित कर रहा हैl निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l