
गाज़ियाबाद: नगर निगम ने ई ब्लॉक शास्त्री में नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर कराई बाउंड्री वॉल, जिसका हरसांव गांव के निवासियो ने किया विरोध। उनका कहना है कि हमारे गाँव के पूर्वज यहाँ डेथ बॉडी का अंतिम संस्कार करते है जिसकी वजह से शास्त्री नगर निवासियों और हरसांव गांव के लोगों में विवाद चल रहा था। जिसको देखते हुए आज नगर निगम ने खाली जमीन कि बाउंड्री करने के लिए कार्य शुरू किया। जिसका विरोध गांव वासियों किया, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से ग्रामीणों को हटाया और विरोध करने वालों को थाने ले गई।

गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में संपत्ति विभाग की टीम उपस्थित रही जिनके द्वारा मौके पर भूमि का चिन्ह अंकन करते हुए निर्माण विभाग की मदद से उक्त स्थान की बाउंड्री का कार्य शुरू कराया गया ।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार काफी दिनों से इस विषय पर कार्यवाही की जा रही है। उक्त स्थान आवासीए क्षेत्र मे है, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 1900 वर्ग मीटर रिक्त भूमि पर बाउंड्री का कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसका खसरा नंबर 659 हैl

मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संपत्ति विभाग की टीम, निर्माण विभाग की टीम, क्षेत्रीय सीओ, एस एच ओ तथा एसडीएम सालवी अग्रवाल, गाजियाबाद पुलिस बल उपस्थित रहा ।