शिमला में गर्भवती लिव-इन पार्टनर की हत्या, 7 माह बाद हुआ खुलासा

गाजियाबाद: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-पांच में लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली गर्भवती महिला की पुरुष साथी ने सात माह पूर्व शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाकर हत्या की थी। कार में हत्या करके शव को जंगल में फेंक दिया था। हाथ पर बने टैटू और कपड़ों से उसकी पहचान हुई तो शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मृतका के पिता ने इस मामले में पुलिस पर शुरुआत में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को राम विहार कालोनी गौतमबुद्धनगर जिला, की बिट्टो ने इंदिरापुरम कोतवाली में बेटी दिव्या 35वर्ष के 22 मई से गायब होने की शिकायत दी। उन्होंने बेटी के साथ वसुंधरा सेक्टर-पांच में लिव-इन-रिलेशन में रहने वाले बादशाहपुर सिरौली के रमन उसके चाचा गजेंद्र उर्फ गज्जू और बहन पिंकी पर अनहोनी करने की आशंका जाहिर की। उनकी शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। रमन के मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि 19 मई को मात्र एक दिन के लिए वह शिमला गया था। इससे उस पर शक गहराया। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि 19 मई को वह कार से दिव्या और दो साल की बेटी को घुमाने के बहाने शिमला ले गया। रात करीब आठ बजे कुन्नौर जाने वाले रास्ते में उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

उसके शव को जंगल में फेंक कर बेटी को लेकर वापस वसुंधरा आ गया। 22 मई को उसके माता-पिता ने फ्लैट पर पहुंचकर उसकी खोजबीन शुरू की तो रमन ने इंदिरापुरम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रमन द्वारा हत्या की बात कबूल करने पर हिमाचल पुलिस से संपर्क किया गया। पता चला कि 26 मई को शिमला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। उसके बाएं कंधे पर बटरफ्लाई का टैटू बना था। दाहिने हाथ पर आई लव माय मॉम पापाज और बाईं तरफ सीने के पास रोशन प्रिंस लिखा था।
बिट्टो ने जब हिमाचल पुलिस से मिली तस्वीर और कपड़े शरीर पर बने टैटू और निशान देखकर उन्होंने उसकी पहचान अपनी बेटी दिव्या के रूप में की। उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को रमन को गिरफ्तार कर लिया ओर कार भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि रमन से हत्या करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि दिव्या के साथ वह नहीं रहना चाहता था।इसको लेकर उनमें विवाद होता था। इस कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने पहले ही हत्या करने की योजना तैयार कर ली थी।