मेरठ : तापमान ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड,चिलचिलाती धूप ने किया लोगों का जीना दूभर

मेरठ: मेरठ और आसपास के जिलों में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ राज्य के कई जिलों में इस बार अप्रैल के महीने में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोपहर में हवा के चुप्पी साध लेने से घर के बाहर कामकाज के सिलसिले में निकले लोग पसीने से तरबतर रहे। आग की तरह तपती सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने पर सिर चकराने की स्थिति बन गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी और भी ज्यादा लोगों को परेशान करेगी।






बदलते मौसम को देखते हुए अब डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है,उसमें सभी लोगों को दोपहर में घर से निकलने में बचना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकले, लेकिन साथ में पानी का सेवन करते रहें।प्रतिदिन गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है,जिसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।