मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में छात्र कार्तिक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या
मेरठ : मेरठ में बुधवार शाम को छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मरने वाले छात्र का नाम कार्तिक है। हत्या के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप, एसपी सिटी पीयूष सिंह ,क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात। छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ने के बाद दिनदहाड़े बीच चौराहे पर कार्तिक नाम के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या। आरोपी छात्र मौके से फरार। दिनदहाड़े छात्र की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के सोमदत्त बिहार की है। जहां बुधवार की शाम छात्र कार्तिक जा रहा था। तभी दूसरे छात्रों का गुट भी वहां पहुंचा और कार्तिक के साथ मारपीट कर दी। दोनों तरफ से मारपीट हुई। इसके बाद छात्रों के गुट ने मिलकर कार्तिक पर चाकू से वार किया। चाकूओं से गोदकर हत्यार कर दी गई। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेमप्रसंग का है। कार्तिक की वंशिका नामक युवती से दोस्ती थी। इसी दोस्ती को लेकर दोनों छात्रों में यह विवाद हुआ है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस कर रही अपील, छात्रों से पुलिस का साफ कहना है कि अगर कोई भी उत्पात किया गया और अगर कोई व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज या फिर अन्य वीडियोग्राफी में अशांति का माहौल फैलाते हुए नजर आया तो छात्र का भविष्य खराब हो सकता है तो सभी छात्र शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस छात्र और क्षेत्र के लोगों से कर रही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें ,पुलिस पूछताछ कर इनकी जांच कर रही है।