लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता रैली निकाली
मेरठ: आज लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मेडिसीन विभाग एवम स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग के साझा प्रयास से जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कमरा नम्बर 18 एआरटी सेंटर सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय से रवाना किया। और कहा कि एड्स छुआछूत की बीमारी नही है, बीमारी से घृणा करिए परंतु बीमार व्यक्ति से बिल्कुल नहीं, मैं सबसे अपील करता हूँ कि जो भी एड्स से ग्रसित है वह नियमित रूप से दवा का सेवन करें, एड्स की सभी दवाइयां एवम जांच मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क उपलब्ध है। प्रधानाचार्य ने एआरटी सेंटर में उपस्थित मरीज व तीमारदारों को एड्स पर लिखी जानकारी वाली पुस्तक भी वितरित की।
जन जागरूकता रैली मेडिसीन ओपीडी नम्बर 4 होती हुई स्त्री एवम प्रसूति रोग ओपीडी नम्बर 13 से होकर मेडिकल कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार गेट नम्बर 2 से होती हुई आपातकालीन विभाग पर समाप्त हुयी। रैली में एड्स दिवस का यही है नारा एड्स मुक्त हो देश हमारा, एक दो तीन चार एड्स पर करो प्रहार, आओ मिलकर कसम ये खाएं एड्स को जग से हटायें आदि नारे लगाये गये।
रैली का संयोजन ए आर टी सेंटर की प्रभारी अधिकारी डॉ संध्या गौतम एवम स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उर्मिला कार्या ने किया।
मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आभा गुप्ता ने कहा की एड्स छुआछूत से नहीं फैलता बल्कि असुरक्षित यौन संबंध या दो व्यक्तियों को एक ही सुई से इंजेक्शन लगने या शरीर से स्रावित होने वाले स्राव (फ्लूड) आदि से फैलता है।
सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रचना चौधरी ने कहा की गर्भवती महिलाएं जोकि एड्स से ग्रसित हैं यदि वह नियमित रूप से दवा का सेवन करें तो पैदा होने वाले बच्चे को एड्स से ग्रसित होने की बहुत ही कम सम्भावना होती है।
स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उर्मिला कार्या ने सभी एड्स से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से दवा खाने को प्रेरित किया तथा कहा कि यदि नितमीय दवा का सेवन करेंगी तो प्रसव के दौरान गम्भीर परिस्थिति नहीं बनेगी तथा प्रसव सुरक्षित व आसानी से कराया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ रचना चौधरी, डॉ आभा गुप्ता, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ संध्या गौतम, डॉ स्नेह लता वर्मा, डॉ अंशु सिंह, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी एवम छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।