- छात्र से मकान मालिक ने लिए थे 60 लाख रुपये उधार पैसा वापस न देना पड़े इसलिए की हत्या
- 12 दिसंबर को मृतक अंकित के दोस्तों ने मोदीनगर थाने पर दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदी नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर मकान मालिक ने रुपयों की खातिर किराएदार की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक अंकित के चार टुकड़े करके अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। उमेश जिस पर हत्या का आरोप है उसका साला प्रदीप मृतक अंकित का दोस्त था जोकि एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसने पहले अंकित का गला घोट कर हत्या की फिर लाश के टुकड़े किए। उमेश व उसकी पत्नी समेत पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक अंकित की बॉडी नहीं मिली है।

मृतक अंकित बागपत जिले के गांव मुकुंदपुर का रहने वाला था, जोकि लखनऊ से पीएचडी कर रहा था। अंकित ने अपनी सारी पैतृक संपत्ति बेच दी थी जिसके लगभग डेढ़ करोड़ रूपय उसके बैंक अकाउंट में थे और वह मोदीनगर के राधे एनक्लेव कॉलोनी गोविन्दपुरी में किराए पर रह रहा था।

अंकित के दोस्त जिन्होंने थाने में अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
अंकित काफी समय से अपने दोस्तों के संपर्क से दूर था। दोस्तों को शक हुआ तो उन्होंने मोदीनगर पहुंचकर अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए अंकित के बैंक अकाउंट डीटेल्स निकलवाई तो पता चला कि अब तक उसके खाते से रकम निकल रही है। अंकित की आखरी बार लोकेशन उसके किराए वाले मकान में थी। पुलिस ने मकान मालिक उमेश शर्मा को कस्टडी में ले लिया है। मकान मालिक उमेश से जब पूछताछ हुई तो सच्चाई जानकर पुलिस के होश उड़ गए, पता चला कि 6 अक्टूबर 2022 को ही उमेश ने अपने दोस्तों को घर बुलाकर अंकित खोखर की हत्या कर दी थी और आरी लाकर उसके तीन टुकड़े करके एक टुकड़ा मसूरी, दूसरा ईस्टर्न परफिरल एक्सप्रेसवे और तीसरा खटुली में फेंक दिया था।