द नेस्ट सोसाइटी की लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रही 8 से 10 साल की 3 बच्चियां; गुस्साए निवासियों ने किया हंगामा
गाजियाबाद : क्रॉसिंग रिपब्लिक की द नेस्ट सोसाइटी में बुधवार देर रात 10 साल की 3 बच्चियां लिफ्ट में 20-25 मिनट तक फंसी। इससे गुस्साए निवासियों और परिजनों ने हंगामा किया। इस मामले की शिकायत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना से भी की गई है।
एक आठ साल की बच्ची के पिता ने इस संबंध में क्रासिंग रिपब्लिक थाने में सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट की गड़बड़ी के बारे में शिकायत की गई, लेकिन इन्होंने ध्यान नहीं दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्ची के पिता शिवम गहलोत ने बताया कि उनकी आठ साल की बेटी स्कूल से आ रही थी। उसके साथ उसी की हमउम्र दो और बच्चे लिफ्ट में थे। अचानक से लिफ्ट फंस गई और बड़ी मुश्किल से करीब 24 मिनट बाद इन बच्चों को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान तीनों बच्चों का डर के मारे बुरा हाल था। तीनों बच्चे अंदर से खूब चिल्ला रहे थे, लेकिन बाहर खड़े परिजन बेवश थे। वह चाहकर भी अपने बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि यहां लिफ्ट फंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
शिवम गहलोत ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा
मै D – 201, ऐसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी का निवासी हूँ। यहाँ आये दिन लिफ्ट से सम्बन्धित परेशानिया होती रहती है। काफी शिकायतो के बावजूद भी उस पर ध्यान नही दिया जा रहा। आये दिन लोग लिफ्ट में फंस जाते है। लिफ्ट का सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा रहा है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। कल मेरी 8 वर्ष की बेटी और उसी की उम्र की दो और बच्चियां करीब 20-25 मिनट लिफ्ट में फंसी रही। बहुत देर बाद जब मुझे पता चला उसके निकलने पर जब मैं वहाँ पहुँचा तो वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। तीनों बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल था। ऐसे में कभी भी बुजुर्ग और बच्चों के साथ हादसा हो सकता है। बच्चें लिफ्ट में जाने से भी घबरा रहे है। लिफ्ट का सही रखाव न होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। किसी की जान भी जा सकती है। कई बार अध्यक्ष चित्रा चतुर्वेदी व सचिव अभय झा को लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही की जा रही। लिफ्ट मेंटेनेंस के नाम पर साल का लगभग 25 लाख खर्च हो रहा है फिर भी रखरखाव ठीक से नही है। एओए और जॉनसन लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी की मिलीभगत के कारण रखरखाव सही से नही हो पा रहा है। भविष्य मे कोई हादसा न हो इसके लिये इन सभी पर सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें।