लाख रुपए उधार वापस ना देने पर हुई थी कमलेश की हत्या, सीसीटीवी ने पहुंचाया हत्यारों को सलाखों के पीछे

गाजियाबाद: बीते 23 फरवरी को गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के लाल क्वार्टर लोहिया नगर में रहने वाली कमलेश नामक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आज इस हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों, निखिल शर्मा और गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मृतका का मोबाइल और घटना में उपयोग हुई मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतका कमलेश झाड़ू-पोछा लगाने का कार्य करती थी। निखिल ने 2 साल पहले कमलेश से 3 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके लिए कमलेश ने अपना मकान गिरवी रखा था। निखिल लगातार कमलेश से अपने पैसे वापस मांग रहा था, लेकिन कमलेश न तो पैसे वापस कर रही थी और न ही मकान पर कब्जा दे रही थी। इसके अलावा, कमलेश निखिल को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी।
निखिल ने कमलेश से तंग आकर अपने साथी गोपाल सिंह के साथ मिलकर कमलेश की हत्या करने की योजना बनाई। 23 फरवरी को दोनों अभियुक्त कमलेश को कोई जमीन दिखाने के बहाने से मोरटा की तरफ ले गए। वहां उन्होंने कमलेश का शाल से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने कमलेश का शव छिपा दिया और उसका फोन तोड़कर मेरठ रोड स्थित नाले में फेंक दिया। इसके बाद वे शिमला फरार हो गए।

28 फरवरी को पुलिस को कमलेश का शव बरामद करने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि कमलेश ने निखिल से पैसे उधार लिए थे और दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने निखिल और गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह हत्या का मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझाया गया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों अभियुक्तों को कमलेश के साथ जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।



