जोशीमठ में आई आपदा को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य ने आज सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की है
नई दिल्ली: जोशी मठ में लगातार भू धसाव हो रहा है, जिससे पूरे जोशी मठ में जमीन धस रहीं हैं और घरों में दरारें पड़ रही है घर गिर रहे हैं और सडके भी बैठ रहीं हैं। यह मामला खनन का है जिसकी वजह से पूरा जोशी मठ तबह हो सकता है, जिसकी वजह से पूरे जोशी मठ में भय का माहौल ब्यापत है। लोग पलायन करने को मजबूर हो रहें हैं।
कहीं केदारनाथ जैसी दैवी आपदा न हो जाए भू खनन व चौड़ी करण के चक्कर में। इस समस्या के समाधान के लिए आज ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल की है। बता दे कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। यह मामला जोशीमठ का है कई वर्षों से लगातार शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती द्वारा यह मामला उठाया जाता रहा है लेकिन समाधान न होने की वजह से न्यायालय में जाना पड़ा है और अंततः जोशीमठ में आई आपदा को लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज ने आज अपने अधिवक्ता एस पी मिश्रा के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल किया है। उक्त जानकारी ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार ने दी है।