Uttarakhand

टनल हादसे में बचाव कार्य सही दिशा में, शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित अपने परिजनों के साथ होंगे – जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह

उत्तराखंड में घटित टनल हादसे के बाद चल रहे बचाव कार्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की निरंतर निगाहें लगी हुई हैं, जिसके चलते ही देश को मिलेगी बहुत जल्द श्रमिकों को सुरक्षित बचाने की खुशखबरी।

सिलक्यारा, उत्तरकाशी: केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह बृहस्पतिवार को एकबार फिर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल वाले घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही केन्द्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे श्रमिकों से भेंट करके उनकी हौसला-अफजाई की।

इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे। जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने इस मुश्किल घड़ी में दिन रात कार्य कर टनल में फँसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने में लगे सभी लोगों के योगदान हेतु आभार व्यक्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

घटनास्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। बातचीत में उन दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी। इस दौरान श्रमिक भाइयों को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की पल-पल की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने बताया कि बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button