Sports
Trending

Inv Vs SA 3rd T-20 : लाज बचाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका टीम,कोहली और राहुल को दिया जाएगा आराम

इंदौर: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका की टीम मैच जीत कर सम्मानजनक विदाई की आस में उतरेगी। वहीँ टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि भारतीय टीम यहां अपनी बॉलिंग यूनिट को एक बार फिर परखना चाहेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास यह आखिरी मौका है, जब उसके पास कोई इंटरनेशल मैच बचा है। इसके बाद वर्ल्ड कप चुनी गई टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने अंतिम मैच के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उपकप्तान लोकेश राहुल को आराम देने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, विराट और राहुल दोनों को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय से आराम दिया गया है.’ऐसी उम्मीद जताई जा रही है  कि स्टैंड बाई बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अंतिम टी20 में कोहली की जगह लेंगे। राहुल को भी आराम दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

इंडिया के लिए असल समस्या गेंदबाजी अटैक को लेकर है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जानें वाली होलकर स्टेडियम इंदौर की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 संभावित 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद

दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम, वेन पार्नेल, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button