
ग्रेटर नोएडा : गुरुवार 21 सितंबर से 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन जैसे हालात होंगे। सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक नहीं होगा। कुछ वाहन ही सड़क पर दिखाई देंगे। इसके अलावा कॉलेज-स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद होंगे। कंपनियों की भी छुट्टी हो गई है। 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा। काफी कंपनी बंद भी होगी। जिसमें कोई कर्मचारी नहीं जाएगा।

दरअसल, 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडियन मोटोजीपी का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। इसी को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल बंद है। स्कूल के अलावा कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश जारी हो गया है। इसके अलावा कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम चलेगा। लोग अपने घर में बैठकर लैपटॉप या सिस्टम से काम करेंगे। इसके अलावा काफी कंपनियों की 5 दिनों के लिए छुट्टी कर दी गई है।

इन दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होगा। जिसकी वजह से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा डायवर्जन रूट को गूगल मैप पर अपलोड किया जाएगा। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1400 पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किए जाएंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल खरीदार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश शासन के सभी विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि यह इंटरनेशनल शो पहली बार ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। अगर यह प्रोग्राम कामयाब हुआ तो आगामी सालों में इसको और भी ज्यादा बेहतर तरीके से किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि यह गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए सौभाग्य की बात है कि पहली बार ऐसा इंटरनेशनल कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में हो रहा है।
