
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023, बुधवार के दिन से हो रही है और नवरात्रि का समापन 30 मार्च 2023 को होगा। नवरात्रि के लिए मंदिरों से लेकर बाजारों और घरों में भी तैयारियां लगभग शुरू हो गई हैं। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती हैं जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे काम हैं जिन्हे नवरात्रि के शुरू होने से पहले कर लेने चाहिए। ऐसे में उन कामो के बारे में पता होना जरुरी है।
- नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर कर लेनी चाहिए क्योंकि इस दौरान माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और मां लक्ष्मी केवल उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां साफ-सफाई होती है।
- नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और इसका विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस स्थान पर कलश स्थापना की जाती है वहां हल्के रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे शुभ माना जाता है और ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
- नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने रसोईघर की सफाई अवश्य कर लें क्योंकि रसोई में मां अन्नापूर्णा का वास माना गया है।आप नवरात्रि के व्रत करने वाले हैं तो रसोई घर से तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन और प्याज को हटा देना चाहिए।
- हिंदू धर्म में स्वास्तिक को बहुत ही शुभ माना गया है और किसी भी शुभ कार्य से पहले घर या मंदिर में स्वातिस्क अवश्य बनाया जाता है। इसलिए नवरात्रि के दिन पूजा शुरू करने से अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वाष्तिक का निशान अवश्य बनाएं।
- शास्त्रों के अनुसार देवी का क्षेत्र दक्षिण दिशा में होता है इसलिए माता की पूजा करते समय आपका मुख दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। पूर्व दिशा में पूजा करने से चेतना जागृत होती है जबकि दक्षिण दिशा की तरफ करके पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है।