हिंडन एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाओं की शानदार शुरुआत

गाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से आज देश के प्रमुख महानगरों के लिए नियमित हवाई सेवाओं की बहुप्रतीक्षित शुरुआत भव्य समारोह के साथ की गई। यह क्षण न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई उड़ान भी मिली।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु, गाजियाबाद के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई के लिए उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


समारोह में उपस्थित रहे कई प्रमुख अधिकारी
इस ऐतिहासिक मौके पर डीजीसीए के महानिदेशक फैज़ अहमद किदवई (आईएएस), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार (आईएएस), जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा, पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गोड़, हिंडन एयरपोर्ट के प्रबंध निदेशक उमेश यादव सहित कई उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
सलाहकार समिति के प्रमुख सदस्य संजीव गुप्ता, पप्पू पहलवान, संजीव मित्तल, पवन रेडी और सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल (मेदी वाले) ने भी इस ऐतिहासिक पहल को साकार होते देखा।
इसके अतिरिक्त नवीन गर्ग, संदीप पाल, महिम गुप्ता, अंकुर गोयल, मनीष पंडित और पंकज कोहली सहित अनेक स्थानीय प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता इस विशेष अवसर के साक्षी बने।

व्यापार, पर्यटन और निवेश को मिलेगा नया बल
इस सेवा के शुभारंभ के साथ गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अब देश के प्रमुख शहरों तक तेज़, सुगम और सीधी हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। यह पहल व्यापारिक गतिविधियों, पर्यटन उद्योग और निवेश संभावनाओं को भी नई दिशा देगी।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का नया केंद्र बना हिंडन
हिंडन एयरपोर्ट अब उड़ान योजना (UDAN) के तहत एक सशक्त क्षेत्रीय हवाई केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है। यह एयरपोर्ट भविष्य में भी देशभर के कई अन्य शहरों से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


यह उपलब्धि गाजियाबाद के विकास और उन्नति की नई उड़ान है।


