गाजियाबाद : शनिवार की शाम को गांव जावली के बाहर एक युवक को संदिग्ध हालत में लगी गोली। जिसमें युवक को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत गांव जावली में शनिवार की शाम को वंश पुत्र सुभाष ग्राम जावली अपने किसी काम से गांव के बाहर जा रहा था, उसी समय गोली लगने से घायल हो गया। नजदीकी लोगों ने वंश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान वंश की मौत गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।