गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मिलकर खेला क्रिकेट मैच, रेड और ब्लू बनाई टीम

गाजियाबाद: लंच टाइम पर गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मिलकर क्रिकेट मैच खेला इसमें नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नेहरू नगर स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागीय अध्यक्ष सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे टीम का हिस्सा भी रहे साथ ही बाबू, सीएलसी, कर्मचारी ने भी क्रिकेट मैच में हिस्सा लियाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया टीम जो एकजुट होकर काम करती है साथ में मनोरंजन की क्रिया भी कार्य करने की क्षमता को बढ़ाती है जिसके क्रम में ही गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी गण मिलकर क्रिकेट मैच खेलेंगे जिसके लिए दो तरह के टीम बनाई गई है रेड कलर और ब्लू कलर दोनों टीमों में ही अधिकारी भी हैं और कर्मचारी भी हैं इसके अलावा अन्य सीएलसी के भी ऑपरेटर ने भी हिस्सा लिया है, कार्य करने की एनर्जी को लगातार बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समय-समय पर रखे जाते रहेंगेl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित इस क्रिकेट मैच में रविंद्र कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की टीम रेड कलर की थी तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की टीम ब्लू कलर की थी जिनके द्वारा अपने कलर से संबंधित टी शर्ट भी पहनी गई थी, रेड कलर की टीम गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी अध्यक्ष रविंद्र की रही दूसरी टीम ब्लू जिसमें कप्तान नगर आयुक्त गाजियाबाद डॉ नितिन गौड़ रहेl
डॉ नितिन गौड़ मे निर्माण विभाग से देशराज, डॉ मिथिलेश, डॉ अनुज, आनंद त्रिपाठी, अनूप, जावेद, आकाश, सोनू मोहित, विजय शर्मा, पवन कुमार, हिमांशु रहेl दूसरी ओर रविंद्र की टीम में अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त, अजय यादव सिटी ज़ोन, भूपेंद्र पाल, प्रवेश, रोबिन, मोहित शर्मा, पुष्पेंद्र, उमेश प्रताप, भूपेश, आशुतोष, सोनू और फरमान रहेl
शानदार रहा निगम का क्रिकेट मैच, डॉ नितिन की टीम ने जीता मैच


स्कोरर अमन तनेजा द्वारा बताया गया कि रविंद्र की टीम ने 15 ओवर पर बनाए 104 रन, वहीं डॉ नितिन की टीम ने 8 ओवर पर बनाए 106 रन बनाई और जीत हासिल की अमन तनेजा द्वारा यह भी बताया गया कि 106 रन बनाने में 1 विकेट डॉ नितिन गौड़ की टीम से गिरी, तथा रविंद्र की टीम से 6 विकेट गिरी इसी प्रकार शानदार मैच का आनंद सभी गाजियाबाद नगर निगम के दर्शकों व अन्य लोगों ने भी उठाया और जोरदार तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी कियाl
कार्यक्रम संयोजक मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को बनाया गया जिसमें उनके द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुचारू कराया अंत में विजेताओं को ट्रॉफी भी दी गई और उनका उत्साहवर्धन किया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित मैच की कमेंट्री दुष्यंत भारद्वाज द्वारा की गई दर्शकों में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे अंत में नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी को उत्साहित करते हुए शानदार मैच की शुभकामनाएं दी गई साथ ही एकजुट होकर टीम के रूप में शहर हित में बेहतर कार्य करने का संदेश भी दिया मैच के उपरांत सभी अपने अपने कार्यस्थल पर पहुंचेl