गाजियाबाद में युवती का मर्डर: बहन के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी होने पर दो भाइयों ने मां के साथ मिलकर की युवती की हत्या

गाजियाबाद: “प्लीज मुझे बचा लो आज रात मुझे मेरे भाई और मम्मी इंजेक्शन लगाकर जान से मार देंगे” यह कोई किसी फिल्म का जुमला नहीं है बल्कि गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा मैं रहने वाली 19 वर्षीय गुलअफशा ने अब से कुछ घंटे पहले अपने मित्र को फोन करके यह सब आपबीती बताई और कहा कि मेरा परिवार मुझे आज रात मौत के घाट उतार देगा ।
हालांकि लड़की के फ्रेंड ने सोचा कि ऐसे कोई परिवार किसी को नहीं मारता मगर थोड़ी देर बाद ही गुलअफशा की आखरी कॉल अपने फ्रेंड समीर को आई जिसमें गुलफ्शा को मारने का प्रकरण सारा कॉल रिकॉर्ड हो गया। हालांकि जब मौके पर गुलफशा के घर देखा गया तो गुलअफशा के परिवार वालों ने नेचुरल डेथ का नाम देकर जल्द ही दफनाने की तेजी दिखाई हालांकि गुलफशा का फ्रेंड समीर ने कोतवाली में तहरीर दी।
घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में बहन के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी होने पर दो भाइयों ने मां के साथ मिलकर की उसकी हत्या। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव कमरे में पड़ा था और परिजन उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने इसको नेचुरल डेथ बताया। समीर के बयान के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गाजियाबाद के SP सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा, फोरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना कर लिया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।