Meerut
मखदूमपुर गंगा स्नान मेले : एडीजी मेरठ जोन ने तैयारियों की समीक्षा

मेरठ: जनपद में आगामी गंगा स्नान के अन्तर्गत मखदूमपुर में लगने वाले गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एडीजी मेरठ जोन, मेला स्थल मखदूमपुर पहुचें जहा पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षत देहात, क्षेत्राधिकारी मवाना, एसड़ीएम मवाना एवं मेले से सम्बन्धित जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे ।



मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को की गयी तैयारियों की जानकारी कर एड़ीजी मेरठ जोन द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये । इसके साथ प्रभारी निरीक्षक हस्तिनापुर, मेला प्रभारी को मेला परिसर में लगनी वाली दुकानों से होने वाली अव्यस्थाओं के दूर करने के लिए विशेष उपाय करने को निर्देशित किया गया ।