हत्या! दोस्त ने पैसे का लेनदेन को लेकर की हत्या, गिरफ्तार

गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में बीते दिनों एक युवक की कमरे में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को ही हत्या का आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान शुभम के रूप में हुई है. वह विजयनगर इलाके में एक बिल्डिंग के दूसरे माले पर किराए पर रहता था. उसी बिल्डिंग के तीसरे माले पर उसका दोस्त प्रेम भी रहता था. हत्या वाले दिन दोनों दोस्तों ने कमरे में बैठकर शराब पी थी. इसी दौरान, उनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर प्रेम ने गुस्से में पास में रखे एक छोटे सिलेंडर से शुभम के सिर पर दो बार वार कर दिया. इससे शुभम का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ज्ञानंजय सिंह डीसीपी सिटी गाजियाबाद
पुलिस ने बताया कि प्रेम और शुभम काफी समय से साथ रह रहे थे और इनके बीच दोस्ती गहरी थी. दोनों का व्यवहार भी आपस में अच्छा रहता था. लेकिन, अचानक हुए इस विवाद और हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है.
फिलहाल पुलिस ने प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सारे तथ्य सामने ला दिए जाएंगे.




