
मेरठ: आरोपी राजिन्दर सिंह ने केरल में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र मातृभूमि में दो नवंबर को एक विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन में जर्मनी में नौकरी दिलवाने की बात छपी थी। विज्ञापन को देखकर केरल के दो परिवारों ने संपर्क किया, उन्हें 23 नवंबर को मेरठ में स्थित होटल राजमहल में वीजा संबंधी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इंटरव्यू के बहाने उन्हें खाद्य पदार्थों में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी। जिसके बाद परिवार वालों के एटीएम को लेकर शापिंग और पैसे निकाल लिए। आरोपी उनके बैहोशी का फायदा उठाकर उसी रात टैक्सी से दिल्ली होते हुए लुधियाना निकल गया।
मेरठ पुलिस प्रशासन ने अथक प्रयास से आरोपी को लुधियाना, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में धोखाधड़ी करने की बात सामने आई है।

पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पुछताछ में पता चला कि वह देश के अलग-अलग राज्यों के सामाचार पत्रों में ऑनलाइन एडवरटाईजिंग कंपनी से संपर्क करके देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाता था। इन विज्ञापनों में संपर्क करने के लिए फर्जी आधार कार्ड पर लिए गए मोबाइल नंबर डाले जाते थे। इन विज्ञापनों को देखकर नौकरी की तलाश कर रहे लोग आरोपी से संपर्क करते थे। गिरफ्तार आरोपी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों से आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को इंटरव्यू के नाम पर किसी अन्य शहर में बुलाता था। नौकरी के नाम पर नई कंपनी स्थापित करने व डायरेक्टर नियुक्त करने का लालच देता और उनसे जरूरी कागजात तैयार करने का झांसा देता। यही नहीं, उनसे बैंक अकाउंट सेल्समैन के एडवरटाईजिंग के नाम पर लोगों को कुछ पैसे देकर बहला-फुसलाकर उनके अकाउंट संबधी कागजात लेकर ठगी भी करता व उन्हें खाने-पीने की चीजों में नशीले पदार्थ मिलाकर उनके साथ लुटपाट करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी साल 2016 से टीवी सीरियल से आईडिया लेकर इस तरह के अपराध करने की प्लानिंग करता था। पुलिस द्वारा यह भी पता चला कि आरोपी अपने लैपटाप पर अपराध करने से पहले अपराध करने के तरीकों व उनसे बचने के लिए प्लानिंग करता। आरोपी ने ज्यादातर दक्षिण भारतीय लोगों को ही अपना टारगेट बनाया था क्योंकि उसके हिसाब से अलग बोल-चाल व अलग शहर से कोई उसे नहीं पकड़ पाएगा। मेरठ सदर बाजार पुलिस को आरोपी के पास से तीन लैपटाप, तीन प्रिंटर, पांच मोबाइल फोन, पच्चीस मौहरें, अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड ,कुछ नशीले पदार्थ व दवाइयां बरामद हुई हैं।