बहन के साथ शॉपिंग करने जा रही एसिडेंट में हुई मौत 17 फ़रवरी की थी शादी
गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन से मोरटी के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा जहां एक की मौत हो गई। एसीपी नंदग्राम थाना आलोक दुबे ने बताया कि मृतका का नाम मनीषा 24 वर्षीय है। उसकी बहन मेघा 26 वर्ष घायल है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।
मोहन पुर गांव की मनीषा की 17 फरवरी को शादी थी। घर में तैयारी चल रही थी, उनकी बड़ी बहन मेघा घर पर आई थी तो उन्होंने शादी के लिए कपड़े दिलवाने के लिए कहा। उनकी मां सुमन ने बताया कि मनीषा रविवार को स्कूटी लेकर मेघा को कपड़े दिलाने दिल्ली के लिए निकली, मोरटी के पास कार ने टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार स्कूटी मनीषा चला रही थी। स्कूटी कार के नीचे फंस गई थी, जिस कार से हादसा हुआ उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसाइटी का रहने वाला है और पैकेजिंग का कारोबार करता है। इस संबंध में एसीपी नंदग्राम ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शी स्कूटी के रॉन्ग साइड होने की जानकारी दे रहे हैं, हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।