आज के दिन एकादशी है और वो भी सफला एकादशी। पुराणों में सफला एकादशी की बहुत महत्वता बताई गई है। इस व्रत को रखने वाले सुबह जल्दी उठ कर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और भगवान को धुप , दिप , फल और पंचामृत अर्पित करें। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आज के आर्टिकल में हम आपको सफला एकादशी का महत्व बताएंगे।
आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी यानी कि सफला एकादशी है। आज के दिन तिल-शक्कर का भोग भगवान को लगाया जाता है और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। सफला एकादशी का व्रत करने से सर्वत्र सफलता प्राप्त होती है। विधिपूर्वक जो व्यक्ति इस एकादशी का व्रत रखकर भगवान नारायण की पूजा करता है उसे जीवन में कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है। मान्यता है कि पांच हजार वर्ष तप करने के फल के बराबर फल इस एक एकादशी को करने से मिल जाता है।
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सफला एकादशी करने से एक हज़ार अश्वमेघ यज्ञों के बराबर लाभ मिलता है। इस व्रत को रखने से सारे दुःख समाप्त हो कर भाग्य खुलते हैं। ये व्रत हमारी समस्त इच्छाएं पूरी कर हमें सारे कामों में सफलता दिलाता है। इसीलिए इस एकादशी का नाम सफला एकादशी है।
सफला एकादशी के दिन बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए बल्कि ज़मीन पर सोना चाहिए। । इस दिन भूल से भी नशीली चीज़ , लहसुन , प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए। सफला एकादशी के दिन सुबह में दातुन करना भी वर्जित माना जाता है।
सफला एकादशी पर उपाय
सफला एकादशी के दिन घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करने से वित्तीय समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस दिन पूर्व की ओर मुख करके श्रीमद भगवद गीता के 11वें अध्याय का पाठ करने से आपका अटका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने नौ मुख वाला दीपक जलान से कार्यक्षेत्र में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
सफला एकादशी 2022 मुहूर्त
- पौष कृष्ण एकादशी तिथि की शुरूआत: आज, सोमवार, तड़के 03 बजकर 32 मिनट से
- पौष कृष्ण एकादशी तिथि की समाप्ति: कल, मंगलवार, तड़के 02 बजकर 32 मिनट पर
- सफला एकादशी पूजा का समय: सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट तक, फिर 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 01 मिनट तक
- सफला एकादशी पारण समय: कल, सुबह 08 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 13 मिनट तक
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Local Post इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)