नाम बदल बदलकर ठगी करने वाला फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर गिरफ्तार
गाजियाबाद: कवि नगर थाना पुलिस ने नाम बदलकर ठगी करने वाले फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने किया है। कवि पुलिस मुताबिक लोगों को अपने जाल में फंसा कर पकड़ा गया आरोपी ठगी का शिकार बनाता था। जिसके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी सोमदत्त कौशिक अपने कई नाम लोगों को बताता था। किसी को रक्षित तो किसी को कोई और अन्य नाम बताकर कहता था कि वह कस्टम इंस्पेक्टर है और लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता था। कस्टम इंस्पेक्टर का कार्ड देखने के बाद लोगों को लगता था कि वह वाकई कस्टम विभाग में है किंतु उनको यह नहीं पता था कि वह ठगी का शिकार बनने जा रहे हैं।
कवि नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को इसने सोशल साइट्स के जरिये पहले खुदको कस्टम इंसपेक्टर बताया और शादी का झांसा देकर उससे बीमारी के इलाज के नाम पर तकरीबन 19 लाख रोये हड़प लिए।लड़की को जब अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला तो उसने सोमदत्त से पैसे वापस आगे जिसके बाद आरोपी ने युवती के वीडियो वायरल कर उसपर एसिड अटैक की भी धमकी दी।युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अपने किये पर श्रमन्दिगी जता रहा है। आरोपी के पास से काफी मात्रा में दस्तावेज और आई कार्ड के अलावा अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।