ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कर दुर्घटना में छात्र की मौत
गाज़ियाबाद: मुरादनगर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर निकट के गांव रेवड़ी रेवडा के पास दोस्तों के साथ पराठा खाने जा रहे छात्र की कार डिवाइडर से जा टकराई, इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। कार में सवार उसके चार दोस्त घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रेवड़ी रेवडा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई । कार में 5 छात्र सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने प्रशांत गौतम पुत्र रामकुमार निवासी इंदिरापुरम, प्रहलाद गढ़ी गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ आदर्श त्यागी, गुल्लू, माधव, चित्रकेश, घायल हो गए। मृतक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कि प्रशांत गौतम 12वीं का छात्र था। उसके चारों दोस्त भी बारहवीं में है। राकेश ने बताया कि प्रशांत अपने दोस्तों के साथ यह कहकर निकला था कि वह होटल पर पराठा खाने के लिए जा रहा है। उसके बाद पुलिस का फोन आया कि पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कार दुर्घटनाग्रस्त में बच्चे घायल हो गए हैं।