हाई प्रोफाइल परिवार का हाई वोल्टेज ड्रामा; ससुराल के बाहर बैठे रो रही दीवान परिवार की बहू
मेरठ : मेरठ के एक चर्चित मामले में शनिवार को जमकर ड्रामा हुआ। चर्चाओं में आजकल एक हाईप्रोफाइल मामला दीवान फैमिली का है जिसमें कुछ दिन दीवान समूह परिवार की बहू नेहा अपने पति पर चाय में जहर देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मकदमा दर्ज कराया था।
दीवान समूह के परिवार की बहू नेहा शनिवार सुबह अपने ससुराल पहुंची ।आज नेहा किसी काम से बाहर गई और वापिस घर पहुंची तो पति ने गार्ड के द्वारा गेट बंद करवा दिया, जिस पर नेहा ने काफी देर वेट करने के बाद पुलिस को फोन किया और मौके पर सिविल लाइन एसएचओ, चौकी इंचार्ज और महिला कांस्टेबल ने काफी देर गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन तब भी दीवान फैमिली और गार्डो ने गेट नहीं खोला।
बहू के लाख कोशिशें करने के बावजूद भी परिवार के लोगों ने उन्हें घर में एंट्री नहीं दी। दीवान समूह परिवार के बेटे अजय दीवान की शादी 21 साल पहले बड़े ही धूमधाम से हुई थी। अजय दीवान की शादी नेहा के साथ हुई है। लेकिन पिछले चार दिनों से दंपती के बीच चले रहे विवाद की लड़ाई सड़क पर आ गई है।
अजय और नेहा के तीन बच्चे हैं। नेहा जागृति विहार स्थित दीवान ग्लोबल स्कूल चला रही हैं। जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के पास नेहा दीवान के नाम से रजिस्टर्ड कार मिलने का मामला भी आठ साल पहले सुर्खियों में आया था। दंपती में कई बार विवाद हुआ है। परिवार के लोगों में कई बार दंपती के बीच सुलह के लिए बैठकें हो चुकी हैं।
दीवान समूह के परिवार की बहू नेहा का अपने पति अजय दीवान से विवाद चल रहा है। नेहा दीवान ने सिविल लाइन थाने में अजय दीवान के खिलाफ 498 ए(पत्नी से क्रूरता), 323(मारपीट), 504(धमकी), 338 धारा (गंभीर चोट पहुंचाना) में मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले चार दिन से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दीवान परिवार की बहू ने शनिवार को अपने ससुराल के घर पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। वहीं हंगामा बढ़ता देख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नेहा को समझा-बुझाकर अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान पुलिस ने नेहा के ससुराल वालों से भी फोन पर बातचीत की। इस मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइन विसंबर दयाल गंगवार का कहना था कि दंपती के बयान के बाद ही पुलिस की विवेचना आगे बढ़ेगी।