अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के अपमान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद: जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर भेजने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से नवयुग मार्केट तक निकाला गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए।
‘विदेश नीति फेल’, कांग्रेस ने की माफी की मांग
कांग्रेस नेताओं विनीत त्यागी और विजय चौधरी ने संयुक्त रूप से इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, “भारत के नागरिकों का इस तरह अपमान पूरे देश का अपमान है।” उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी तरीके से रह रहे भारतीयों का समर्थन कांग्रेस भी नहीं करती, लेकिन जिस तरह अमेरिका ने कैदियों की तरह भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर भेजा, वह भारत की विदेश नीति की विफलता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घटना पर कोई कड़ा विरोध नहीं जताया, न ही विदेश मंत्री ने इस मामले में कोई सख्त कदम उठाया। कांग्रेस नेताओं ने “प्रधानमंत्री अमेरिका को लाल आंख दिखाओ” और “विदेश मंत्री माफी मांगो” के नारे लगाकर केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ठोस जवाब देने की मांग की।
कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव, वीर सिंह जाटव, त्रिलोक सिंह, आशुतोष गुप्ता (मीडिया प्रभारी), आशीष प्रेमी, सलीम सैफी, सूर्यकांत शर्मा, दिवाकर, हरीश कंसल, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुरेश चौधरी, अरविंद, विनोद शर्मा, उदय सिंह पाल, हिमायू मिर्जा, सतीश चंद्र शर्मा, अमित शर्मा, कपिल यादव, अब्बासी, सलीम अहमद, सुरेश चंद्र शर्मा, राजन चित्तौड़िया, महेंद्र कुमार गौतम समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने और अमेरिका को कड़ा संदेश देने की मांग की।