गाजियाबाद शहर को कचरा फ्री बनाने के लिए नगर आयुक्त का स्मार्ट प्लान

गाजियाबाद: शहर को कचरा फ्री बनाने के लिए नगर आयुक्त के स्मार्ट प्लान पर हेल्थ विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने अब स्वयं हेल्थ विभाग के तैयार प्लान और उस पर होने वाले अमल का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त और हेल्थ ऑफिसर डॉ मिथिलेश कुमार आदि भी साथ में रहे।
शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने हाल ही में प्लान तैयार किया था। नए प्लान के तहत शहर से 92 कूड़ा घर, 166 छोटे कूड़ा घर स्पॉट शामिल किए गए हैं। इन सब को नगर निगम विलोपित करने जा रहा है। नगर निगम कूड़ा विलोपित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर चुका है। विलोपित कूड़ाघर बनाने के लिए नगर निगम ने अब फिजिकल प्लान तैयार किया है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि सभी कूड़ा घर स्पॉट के बंद होने से शहर में स्वच्छता और अच्छी होगी, साथ ही गंदगी को लेकर परेशानी भी दूर होगी। शत-प्रतिशत डोर टू डोर गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे किसी को कहीं भी कूड़ा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।