मेरठ कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में खूनी झड़प ; एक छात्र को किडनैप करने आया था छात्रों का एक ग्रुप
- मेरठ कॉलेज में छात्रों के 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष
- ताबड़तोड़ गोलियां चली, लाठी-डंडों से की गई जमकर मारपीट
- एक छात्र को किडनैप करने आया था छात्रों का एक ग्रुप
मेरठ: मेरठ कॉलेज मैं दो गुटों में कई दिनों से चली आ रही रंजिश ने आज रूद्र रूप ले लिया। एसएसपी आवास के सामने मेरठ कॉलेज में सोमवार को छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। कई थानों की पुलिस मौके पर। मारपीट में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि शूटर कौन था। पुलिस के मुताबिक मारपीट में घायल तीन छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मेरठ कॉलेज के छात्र विजित तालियान निवासी सरधना का दो दिन पहले बेगम बाग में मेरठ कॉलेज के पूर्व महामंत्री पुष्पेंद्र उर्फ चीकू से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद चीकू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में चीकू पक्ष के साथी प्रिंस के खिलाफ रविवार को 151 में चालान किया था।



छात्र नेता विजित तलियान के मुताबिक दोपहर में 10-15 युवक कॉलेज में दाखिल हुए। उनके पास ढेर सारे हथियार थे। वे कैंपस के अंदर से एक छात्र को लेने आए थे। इसकी जानकारी जैसे ही उसके साथियों को हुई। वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। छात्र को लेने आए युवकों ने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और छात्रों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।