New Delhi

लव-कुश रामलीला में अंगद की भूमिका को दमदार ढंग से निभाते नजर आए आप के दिग्गज राजनेता बृजेश गोयल

  • अंगद जैसा बलशाली दिखने के लिए बृजेश गोयल ने बढ़ाया 10 किलो वजन
  • दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले मैदान की विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला में लगातार चौथी बार किया अभिनय
  • दिल्ली में आयोजित हो रही विभिन्न रामलीलाओं में बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर दिग्गज राजनेता भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे है

नई दिल्ली: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश सचिव बृजेश गोयल दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के मैदान में आयोजित विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला में अंगद की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

लवकुश रामलीला में अपने अभिनय को लेकर बृजेश गोयल ने बताया कि वो रामलीला के मंच पर चौथी बार एक्टिंग कर रहे हैं। सबसे पहले 2018 में अयोध्या व्यापार संघ के अध्यक्ष के तौर पर अभिनय किया था। उस समय जब प्रभु श्रीराम को वनवास हुआ था, तो प्रजाजन काफी व्यथित हुई थी। व्यापारियों ने भी अयोध्या नगरी छोड़कर के दूसरी जगह कारोबार करने का मन बनाया था। हर युग में व्यापार और व्यापार होता रहा है। इसके बाद 2019-2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से रामलीलाएं नहीं हुईं। 2021 और 2022 में भी उन्होंने बलशाली अंगद का रोल किया।

बृजेश गोयल ने बताया कि अंगद जैसा बलशाली दिखने के लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत से 10 किलो वजन बढ़ाया है। बृजेश ने बताया कि इस साल राम के भाई भरत का अभिनय करने का मन बना लिया था, जिसके लिए वह सारी तैयारी कर चुके थे। लेकिन बाद में जब फाइनल हुआ कि बॉलीवुड के नामचीन दिग्गज अभिनेता मुकेश ऋषि रावण का किरदार निभाएंगे, तो इसके बाद बृजेश गोयल ने अपना निर्णय बदल दिया, क्योंकि मुकेश ऋषि बृजेश गोयल के पसंदीदा कलाकार हैं और उन्होंने मुकेश ऋषि की 100 से ज्यादा फिल्में देखी हैं। रामलीला में रावण और अंगद संवाद काफी प्रसिद्ध है। जब रावण के भरे दरबार में अंगद पांव जमाते हैं, तो कोई भी उनका पांव नहीं उखाड़ पाता। अंगद दरबार में अपनी और प्रभु श्रीराम की शक्ति का प्रदर्शन करते हैं। रावण को सलाह देते हैं कि श्रीराम की शरण में चले जाओ, वो क्षमा कर देंगे। बृजेश गोयल ने कहा कि मुकेश ऋषि जैसे बड़े एक्टर के सामने अंगद का अभिनय करना बेहद चुनौतीपूर्ण था। हालांकि उन्हें अवतार गिल, गगन मलिक, समीक्षा भटनागर, जस्सी सिंह, असरानी, शाहबाज खान, रजा मुराद, अखिलेंद्र मिश्रा, राकेश बेदी, सुरेंद्र पाल जैसे मंझे हुए कालकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर बृजेश गोयल ने दिल्ली के सभी व्यापारी नेताओं, CTI वीमन काउंसिल की पदाधिकारियों और AAP नेताओं को भी आमंत्रित किया था।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button