Business

स्वाद और उम्दा क्वालिटी का संदेश लेकर पुणे से जम्मू निकली सुहाना मसालों की रेल

consumer connect initiative

पुणे: पश्चिमी भारत खासतौर से महाराष्ट्र , गोवा , गुजरात और मध्य प्रदेश में सफलता का परचम लहराने के बाद सुहाना मसाले अब उत्तरी भारत के लोगों के दिलों पर राज करने के लिए एक अनूठे और शानदार सफर पर निकल चुके हैं। इस सिलसिले में पुणे से जम्मू तवी के सफर पर रवाना हुई झेलम एक्सप्रेस के डिब्बों पर सुहाना मसालों की बेहद दिलचस्प और अनोखे तरीके से ब्रांडिंग की गई थी।

इस ट्रेन की खास बात यह थी कि पुणे जंक्शन से लेकर जम्मू तवी तक अलग अलग प्रदेशों के प्रमुख स्टेशनों से गुजरती यह ट्रेन वहां की प्रसिद्ध डिशेज को रिप्रजेंट कर रही थी। लोगों ने इसे देखकर यही कहा- ‘वाह! मजा आ गया।‘

यूं तो सुहाना मसाले देश भर में अपनी बेहतरीन क्वालिटी और उम्दा लज्जत के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जितनी चर्चा सुहाना मसालों की क्वालिटी और स्वाद को लेकर होती है उतनी ही चर्चा इनके अनूठे विज्ञापन कैम्पेन को लेकर भी होती है।

सुहाना मसालों के विज्ञापनों ने हमेशा ही दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। चाहे अलग अलग भाषाओं में सुहाना के टीवी कमर्शियल हो या फिर अखबारों और अन्य प्रसार माध्यमों के लिए तैयार विज्ञापन हों, ये इतने मौलिक और अनूठे होते हैं कि सीधे दर्शकों के दिलो-दिमाग में उतर जाते हैं।

सुहाना मसालों का सफर पुणे से बेहद छोटे स्तर पर शुरू हुआ था लेकिन अपनी बेहतरीन क्वालिटी और मुंह में पानी ला देने वाले स्वाद की बदौलत आज ये तकरीबन पूरे देश में घर घर मेंअपनी पहचान बना चुके हैं। क्वालिटी और स्वाद के साथ ही सुहाना मसालों की खासियत यह है कि ये रेडी मिक्स होते हैं और इनका इस्तेमाल भी बेहद आसान है यानी कोई नौसीखिया भी सुहाना मसालों का इस्तेमाल कर अपनी पसंदीदा डिश इतनी स्वादिष्ट बना सकता है कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं।

परंपरागत खानों को तैयार करने में कई तरह के मसालों को कूट-पीसकर तैयार करना पड़ता था जो काफी झंझट भरा और वक्त खाऊ काम होता था लेकिन सुहाना मसालों ने इस काम को बेहद आसान कर दिया है।

सुहाना मसालों के ब्रांड की लोकप्रिय कैटेगरी में पनीर मिक्स की लंबी रेंज हैं । इनमें कुछ प्रमुख हैं पनीर मटर मिक्स, शाही पनीर मिक्स, कढ़ाई पनीर मिक्स , पनीर भुर्जी मिक्स और पनीर चिली आदि। इसके अलावा वेज और नॉनवेज कैटेगरी में बटर मसाला मिक्स ,वेज बिरयानी मिक्स , चिकन बिरयानी मिक्स, मटन बिरयानी मिक्स , , छोले मसाला मिक्स , सुहाना चकली भाजनी और चिवड़ा मसाला मिक्स समेत काफी ज्यादा वेरायटी है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

सुहाना मसालों की एक और खास बात यह है कि ये आपका कुकिंग का समय तो बचाते ही हैं साथ ही स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते क्योंकि इनमें कृत्रिम फ्लेवर , एडेड कलर्स और प्रिजर्वेटिव या एडेड एमएसजी का उपयोग नहीं किया जाता है।

इसलिए सुहाना मसालों से बनी डिशेज आप पेट ही नहीं मन भरकर ना सिर्फ खुद खाइए बल्कि अपने मेहमानों को भी जमकर खिलाइए।

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button