रेलवे स्टेशन से अगवा चार महीने की बच्ची सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 18 दिसंबर 2024 – गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 10 दिसंबर को अगवा की गई चार महीने की नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने शानदार सफलता हासिल की है। जीआरपी गाजियाबाद की पुलिस टीम ने 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और विभिन्न राज्यों में व्यापक सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और प्रभावी जांच ने इसे सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
घटना का विवरण
पीड़ित पिता दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और चार महीने की बच्ची के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पुश्तैनी गांव जाने के लिए रुके थे। सुबह करीब 2:40 बजे, एक अनजान व्यक्ति ने उनसे बातचीत कर दोस्ती कर ली। बच्ची की मां के शौचालय जाने के दौरान, आरोपी ने बच्ची को खिलाने के बहाने अपनी गोद में लिया और मौका पाकर उसे लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जीआरपी गाजियाबाद पर मामला दर्ज किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 10 टीमों का गठन किया गया।
जांच और सफलता का सफर
पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशन, और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। फुटेज में आरोपी बच्ची को लेकर प्लेटफॉर्म से बाहर जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों की जांच की।
आरोपी को “शान-ए-पंजाब” ट्रेन में करनाल रेलवे स्टेशन पर चढ़ते हुए देखा गया। करनाल में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद, पुलिस को एक रैन बसेरे में आरोपी की लोकेशन मिली। पुलिस ने सटीक जानकारी के आधार पर 17 दिसंबर को आरोपी विकास कुमार (27) को पीलीभीत जिले के जयपालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी और अपराध का मकसद
गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार, निवासी पीलीभीत, ने पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची के पिता से दोस्ती कर विश्वास जीता और बच्ची को खिलाने के बहाने अपहरण कर लिया। उसका इरादा बच्ची को बेचकर धन अर्जित करना था।
पुलिस टीम की तारीफ
इस जटिल केस को सुलझाने में जीआरपी गाजियाबाद की पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आशुतोष शुक्ला ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगी।



