Icons

हैं और भी दुनिया में सुख़नवर बहुत अच्छे, कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और

Epitome of Ganga-Jamuni tehzeeb, Mirza Ghalib , is the finest Urdu poet. Having penned poems that capture the pathos of love, the poet is remembered ages down as his poetic verses continue to remain relevant. Born as Asadullah Baig Khan on December 27, 1797, in Kala Mahal, Agra. Ghalib belonged to a family descending from Aibak Turks who moved to Samarkand (modern-day Uzbekistan) after the downfall of Seljuk kings. Writing under the pen name Mirza Ghalib, no one knew when this 13-year-old boy came to Delhi, that he is going to leave behind a treasure of quotes that will long be memorised, narrated and cherished generations after generations.  All universally agree that he was not just a poet of yore but a magician who weaved such magic with his words that they still haunt and cushion you simultaneously in trying times. 

On the occasion of his 220th birth anniversary. check out Mirza Ghalib’s famous couplets here:

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पर दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
 

यही है आज़माना तो सताना किसको कहते हैं,
अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तहां क्यों हो

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
 दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है

उनको देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक,
वो समझते हैं के बीमार का हाल अच्छा है

इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’,
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे

तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता

तुम न आए तो क्या सहर न हुई
हाँ मगर चैन से बसर न हुई
मेरा नाला सुना ज़माने ने
एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई
 

न था कुछ तो ख़ुदा था, कुछ न होता तो ख़ुदा होता,
डुबोया मुझको होने ने न मैं होता तो क्या होता !

हुआ जब गम से यूँ बेहिश तो गम क्या सर के कटने का,
ना होता गर जुदा तन से तो जहानु पर धरा होता!
 

हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है,
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता !
 

हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है

न शोले में ये करिश्मा न बर्क़ में ये अदा
कोई बताओ कि वो शोखे-तुंदख़ू क्या है

ये रश्क है कि वो होता है हमसुख़न हमसे
वरना ख़ौफ़-ए-बदामोज़ी-ए-अदू क्या है

चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन
हमारी ज़ेब को अब हाजत-ए-रफ़ू क्या है

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

वो चीज़ जिसके लिये हमको हो बहिश्त अज़ीज़
सिवाए बादा-ए-गुल्फ़ाम-ए-मुश्कबू क्या है

पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है

रही न ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है

बना है शह का मुसाहिब, फिरे है इतराता
वगर्ना शहर में “ग़ालिब” की आबरू क्या है

ये हम जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं
कभी सबा को, कभी नामाबर को देखते हैं

वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं!
कभी हम उमको, कभी अपने घर को देखते हैं
 

नज़र लगे न कहीं उसके दस्त-ओ-बाज़ू को
ये लोग क्यूँ मेरे ज़ख़्मे जिगर को देखते हैं

तेरे ज़वाहिरे तर्फ़े कुल को क्या देखें
हम औजे तअले लाल-ओ-गुहर को देखते हैं
 


मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

कहां मय-ख़ाने का दरवाज़ा ‘ग़ालिब’ और कहां वाइज़
पर इतना जानते हैं कल वो जाता था कि हम निकले

Saurabh Tyagi

Saurabh is an accomplished and seasoned Media professional with commendable experience of nearly 20 years in the Integrated Media domain including core Digital, Print, OOH, Advertising, Branded Content, IP Creation and Brand Strategy. He has the diverse experience of working with top clients & agencies across 4 geographies (UP, Uttrakhand, Delhi & Gurgaon) in various capabilities. He has extensive business background in multi-cultural environments across Media and Impact domains. He has played a critical role in business growth in all organizations that he has been associated to and has spear-headed major projects throughout his career. With the futuristic approach, he lead the mission as Founder & CEO to provide solutions towards development, creation, implementation and measurement of consumer engagement for brands with result-oriented partnerships, and long-term value creation.

Related Articles

Back to top button