नोएडा : हमारे देश में दहेज लेना और देना अपराध माना गया है, लेकिन समाज के कुछ लोगों ने शादी को इतना खर्चीला बना दिया है कि अगर आदमी अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाएं उसके बाद भी उसको मोटे दहेज का इंतजाम करना पड़ता है। इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में जगनपुर गांव में ₹101 में हुई शादी। दनकौर क्षेत्र के जगतपुर गांव में बीते माह देशराज नागर ने अपने पोते मोहित नागर की शादी गुरुग्राम हरियाणा के दरबारी पुर गांव में नेहा से कि।
मोहित के पिता देवेंद्र नागर ने बताया मोहित नागर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। बेटे की शादी बिना दहेज के की हैं। कन्यादान के नाम पर सिर्फ ₹101 ही बेटी पक्ष से लेकर यह संदेश समाज में दिया कि जिस ने अपनी बेटी दे दी उसने सब कुछ दे दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की शादी समाज में कम ही देखने को मिलती हैं। बिना दहेज की शादी से पूरा परिवार खुश है। उन्होंने कहा कि दहेज की बुराई से समाज को बाहर निकालना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दहेज ना मिलने की दशा में कितने गरीब परिवार की शादी टूट चुकी हैं ,जिससे बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई।
उन्होंने कहा कि हम सभी को इस दहेज रूपी बुराई को मिलकर जड़ से खत्म करना होगा, तभी हमारा समाज बेहतर हो सकेगा। वहीं समाज में आ रहे ऐसे बदलाव को लेकर लोगों ने अनुकरणीय पहल बताते हुए दहेज जैसी कुप्रथा को बंद करने की बात कहते हुए बिना दहेज के हुई शादी की सराहना की।