AstrologySpiritual

माघी पूर्णिमा पर करें राशि के मुताबिक दान, होंगे ये फायदे

माघ मास में आने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) के नाम से जाना जाता है। माघी पूर्णिमा इस बार 16 फरवरी के दिन पड़ रही है। पूर्णिमा के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन दान आदि से जीवन की सभी परेशानीओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही, इस दिन अशुभ ग्रहों के असर को कम करने के लिए इस दिन कई तरह के तरीका किए जाते हैं। इस दिन राशि के मुताबिक दान करना शुभ रहता है।   

माघी पूर्णिमा पर करें राशि के मुताबिक दान

मेष (Aries): इस राशि के जातक स्नान के समय जल में लाल रंग के फूल डाल नहाएं।  इसके बाद लाल रंग के कपड़े में लाल मसूर की दाल डालें और किसी ब्रह्मण को दान कर दें।  इससे जीवन की परेशानीएं दूर होती हैं।

वृषभ (Taurus): इस राशि के जातक सफेद फूल जल में डालकर स्नान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन कन्या को खीर भी खिलाएं।

मिथुन (Gemini): ज्योतिष के मुताबिक जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करें। साथ ही इस दिन ब्रह्मण को मूंग की दाल दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। 

कर्क (Cancer): इस राशि के जातक जल में पंचगव्य मिलाकर स्नान करें। किसी गरीब और जरुरतमंद जाहीरि को लाल रंग के कपड़े आटा और गुड़ बांधकर दान करें। ऐसा करने से आर्थिक परेशानी कम हो जाती है। 

सिंह (Leo): सिंह राशि के दिन जल में केसर मिलाएं और इस पानी से स्ना करें। साथ ही इस दिन किसी गरीब को सात प्रकार के अन्न का दान करने से जीवन में खुशहाली आती है।

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों को जल में अक्षत मिलाकर स्नान करना चाहिए। पूर्णिमा के दिन कन्या राशि के जातक भगवान विष्णु को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं। ऐसा करने से जाहीरि के जीवन के दुख दूर हो जाते हैं।

तुला (Libra): माघी पूर्णिमा के दिन जल में तिल मिलाकर स्नान करने की राय दी जाती है। तुला राशि के लोगों को गाय को खीर या गुड़ खिलाने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

वृश्चिक (Scorpio): माघ पूर्णिमा के दिन इस राशि के जातकों को जल में लाल चंदन डालकर स्नान करने की राय दी जाती है। इस दिन किसी गरीब या निर्धन जाहीरि को भोजन कराना लाभदायक होता है।

धनु (Sagittarius): इस दिन जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें। इस दिन कपड़े में पीले फूल और चने की दाल बांधकर किसी जरुरतमंद को दान करना लाभदायी होता है। 

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक जल में सफेद या काले तिल मिलाकर स्नान करें और ऑयल में बनी पूरियां गरीबों को दान में दें। 

कुंभ (Aquarius): माघी पूर्णिमा के दिन जल में काले तिल मिलाकर स्नान करें। फिर काले रंग के कपड़े में तिल और सरसों के ऑयल का डब्बा बांधकर किसी ब्रह्मण को दान कर दें। 

मीन (Pisces): मीन राशि के जातक जल में पीले फूल मिलाकर स्नान करें। इस दिन जरुरतमंदों के बीच काले रंग के कंबल का दान करें।

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button