Delhi NCR

इम्यूनो थेरेपी कैंसर मरीजों के लिए हो रही कारगर साबित

फरीदाबाद :  मेट्रो अस्पताल की और से सूरजकुंड स्थित एक होटल में लीडरशिप इम्यूनो ऑन्कोलॉजी नेटवर्क विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। इसमें देश के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञों ने कैंसर रोग के इलाज में नवीनतम तकनीकों, दवाओं एवं जांचों पर चर्चा की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद मेट्रो हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन एवं संस्थापक पदमभूषण डा.पुरुषोत्तम लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय गुप्ता और आईएमए की प्रदेशाध्यक्ष डा. पुनीता हसीजा ने दीप पऱ्ज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.सुमंत गुप्ता ने की। 

इस दौरान डा. पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कैंसर रोग के इलाज के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसमें डाक्टर अपने अनुभव एक-दूसरे से सांझा करते हैं। उन्होंने कहा आज इम्यूनो थेरेपी कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे कार्यकऱ्मों से आमजन को कैंसर की नई चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा मेट्रो अस्पताल का प्रयास रहता है कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए। फरीदाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्रों आने वाले कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। 

111 18

मेट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.सुमंत गुप्ता ने कहा कि देश के शोधकर्ताओं का कैंसर के इलाज से संबंधित नवीनतम तकनीकों पर काफी जोर है। इन शोधों की वजह से ही आज ऐसी दवाएं खोज पाएं हैं, जिनसे कैंसर पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। कैंसर मरीजों का इलाज का अब इम्यूनोलॉजी थेरेपी से हो रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। डा. गुप्ता ने बताया उनके 25-30 मरीज इम्यूनो थेरेपी से बिल्कुल ठीक हुए हैं और अब वह बिल्कुल सामान्य जीवन जी रहे हैं। सेमिनार में नई दवाओं पर चर्चा की गई। इसमें 200 से अधिक चिकित्सकों, 90 फैकल्टीज ने अपने शोधपत्र सांझा किए। 

AD 2.1 1

डा. पुनीता हसीजा ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी पर आयोजित सेमिनार से काफी जानकारी मिली है, क्योंकि आईएमए के सदस्यों को इम्यूनो थेरेपी के बारे में जानकारी नहीं थी। इस सेमिनार से उन्हें इसकी जानकारी मिली है। अब आईएमए के सदस्य कैंसर रोगियों को इलाज के बारे में बता सकेंगे। सेमिनार में पूनम लाल, डॉ. नीरज जैन, डा. कुनाल शर्मा, डॉ. सेन्थिल राजप्पा, डा. पूर्विश पारिख, डा. विनीत तलवार, डॉ. टी.राजा, डॉ. चिराग देसाई, डा. के. गोविंद बाबू , डॉक्टर शिवम् वत्सल सहित कई बड़े कैंसर रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button