Ghaziabad
पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना

गाजियाबाद : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आज हजारों की संख्या में शिक्षकों ने शुक्रवार को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पर धरना दिया।
अपनी आवाज को बुलंद करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी इसके साथ ही शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, अनुदेशक नियोजित, शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी संविदा शिक्षकों को स्थाई किया जाए और साथ ही समानता का अधिकार दिया जाए।
धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे और यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।