निगम ने आयोजित किया सुरक्षा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम, महापौर तथा नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा के साथ किया सम्मान
गाज़ियाबाद: महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर गाजियाबाद नगर निगम में सुरक्षा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माला तथा पुष्प अर्पित किए और उन को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की इसके उपरांत सफाई मित्रों को गुलाब की कली,प्रसस्ति पत्र के साथ पुष्प वर्षा कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने महापौर एवं नगर आयुक्त के अच्छे कार्य की प्रशंसा की
वर्चुअल बैठक के माध्यम से मंत्री ए के शर्मा द्वारा महापौर आशा शर्मा को कहा कि आप बहुत ही वरिष्ट महापौर है एवं पार्टी की भी वरिष्ठ राजनेता हैं आपका जितना सम्मान करू कम है, आपसे बस इतना कहना चाहता हूँ कि न सिर्फ निगम के संसाधनों से बल्कि समाज को भी थोड़ा प्रेरित करे जैसे हमारे व्यापारी संगठन, आर डब्लू ए के संगठन, एवं अन्य संगठनो का छोटा सा योगदान हमारे सफाई मित्रो के लिए बहुत बड़ा योगदान बन जाएगा तथा नगर आयुक्त नितिन गॉड आपको भी बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई, आप एवं महापौर जी अच्छा कार्य कर रहे है और हम सभी लोग आप लोगो से बहुत कुछ सीखेंगे।
महापौर आशा शर्मा ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा का सफाई मित्रो की तालियों की ध्वनि से कराया स्वागत
महापौर आशा शर्मा से नगर विकास मंत्री ने पूछा कि आप सफाई मित्रो के लिए आज क्या किया तब महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हम प्रदेश में 1 एवं देश मे 12 स्थान पर आए है इसका श्रेय मेरे सफाई मित्रो को जाता है जो की गर्मी के 45-47 टेम्प्रेचर हो या कड़कती सर्दी हो वह शहर के लिए सफाई करते रहते है, मैं अपने सफाई मित्रो को आज पुष्प वर्षा कर गुलाब की कली से,सुरक्षा कवच,जूते, एवं प्रसस्ति पत्र से सम्मानित कर रही हूँ और महापौर ने सभी सफाई मित्रो से कहा कि आप सभी तालियों के माध्यम से मा. मंत्री जी का स्वागत करें तभी सभी कर्मचारियों ने ताली की ध्वनि से मंत्री जी का स्वागत किया एवं मंत्री जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर ने कहा कि जब मैं महापौर बनी थी उस समय स्वच्छता में हमारा प्रदेश में 67 एवं देश मे 351 स्थान था और आज स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में नंबर 1 तथा भारत में 12 वे स्थान प्राप्त करने पर महत्वपूर्ण भूमिका सफाई मित्रों की बताई और उनको सम्मानित भी किया गया, लगभग 4700 सफाई मित्रों की टीम को श्रेय दिया गया साथ में सब कॉर्डिनेट टीम का भी सम्मान उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, साथ ही महापौर ने कहा कि अभी और कमर कसनी है हमे भारत मे नम्बर 1 आना है।
कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज तथा अन्य संबंधित टीम के अधिकारी उपस्थित रहेl