नई दिल्ली: दिल्ली के थोक और रिटेल बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। मार्केट में दीपावली उत्सव का माहौल है। कोरोना के दो साल बाद दिवाली पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है, सभी दीपावली की तैयारियों में जुटे हैं। मार्केट्स में झालर, लाइटिंग आइटम, क्रॉकरी, दिये, पेंट, फर्नीचर, जूलरी, मिठाई, कपड़े, ड्राईफ्रूट्स, डेकोरेशन के सामान, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा और बर्तन आदि के सामानों की जबरदस्त बिक्री हो रही है, लेकिन बाजारों में आ रहे बेतरतीब भीड़ से व्यापारिक संगठन चिंता में पड़ गए हैं। अब चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है।
पत्र में सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने गुहार लगाई है कि बाजारों में पुलिस की पर्याप्त फोर्स लगाई जाए , जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की जाएं। बृजेश गोयल ने बताया कि सदर बाजार और सरोजिनी नगर मार्केट में रोजाना 1 लाख से अधिक लोग आ रहे हैं। यहां पुलिस की संख्या उम्मीद के अनुसार कम है। सदर बाजार में तो मार्केट असोसिएशन ने अपने गार्ड तक लगा दिए है मगर इनकी गंभीरता नहीं है। कोई भी इन सिक्योरिटी गार्ड की बात को नहीं मान रहा है। दीपावली जैसे-जैसे करीब आएगी, बाजार में भीड़ बढ़ेगी।
कई मार्केट में अवैध अतिक्रमण हो रहा है और अवैध फेरी वालों की संख्या बढ़ गई है। पुलिस और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, करोल बाग, टैंक रोड मार्केट, साउथ एक्स, जनपथ मार्केट, खारी बावली, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, रोहिणी अवंतिका, कमला नगर, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन समेत कई मार्केट में फुटफॉल बढ़ा है। इससे दुकानदार उत्साहित तो हैं, मगर चिंतित भी हैं। दिल्ली-एनसीआर के तमाम ग्राहक इन मार्केट में खरीददारी करने आते हैं। दीपावली फेस्टिवल के दौरान स्थानीय पुलिस को अपने बाजार की मार्केट असोसिएशन के साथ तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए।