
गाजियाबाद : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाया जाना तय है।
इसी कड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर सीबीआई एकेडमी से मधुबन बापूधाम रोड पर हॉफ मैराथन (5 KM) रन का आयोजन किया गया।
एसएसपी मुनिराज ने हॉफ मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया। हॉफ मैराथन रेस में नागरिक पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने तिरंगा झंडे के साथ संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया है। हॉफ मैराथन रेस में एसएसपी एसपी क्राइम, एसपी सिटी- एसपी सिटी टू,, एसपी देहात, एसपी सिटी-3, एसपी प्रोटोकॉल, एएसपी एवं सभी सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी तिरंगा झंडे के साथ प्रतिभाग किया गया तथा पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया गया ।




हॉफ मैराथन रेस समाप्त होने के बाद एसएसपी मुनिराज ने हॉफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा आमजन में फिट इंडिया थीम एवं स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम/दौड़ करने व आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
