गाज़ियाबाद: खोड़ा में दर्दनाक घटना की घटित हो गई है, जहां युवक परवेज को बेरहमी से पीटकर मार डाला गया है। परवेज मुस्तफाबाद लोनी के निवासी हैं। घटना के बाद आरोपियों ने खुद ही पुलिस को फोन कर दिया और मौके पर पुलिस ने तत्परता से पहुंचार्या है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि युवक ने चोरी करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उसे पीटा गया है। पुलिस ने परवेज को गंभीर अवस्था में गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल ले जाया है, जहां परवेज ने अपनी जान गंवा दी। परवेज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की हत्या हुई है।

इस मामले में पुलिस ने तत्काल मुकद्दमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है, ताकि पता चल सके कि परवेज की हत्या किस तरीके से हुई है। इस मामले में अभी भी कई पर्दे बाकी हैं, जैसे कि परवेज लोनी से खोड़ा संजय के घर पर कैसे पहुंचा और क्या हुआ कि परवेज को इतना बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।