
प्रदेश में नहीं थम रहीं लूट की घटनाएं, लुटेरों का हौसला बुलंद!
देखें किस तरह से एक हथियारबंद शख्स के सामने महिला ने खुद गहने उतारकर दे दिए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई थी।
गाजियाबाद : कमिश्नरी लगने के बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, यह नजारा आज दोपहर लोनी 12:30 गोकुलधाम सोसायटी 108 के सामने यह घटना घटी। इलाके में घर के बाहर बैठी महिला से पिस्टल की नोक पर बदमाश ने चेन लूटी, जिसकी घटना की विडियो रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल महिला सोसायटी के बाहर धूप में बैठी हुई थी, तभी हाथ में पिस्टल लेकर आए बदमाश ने कुछ ही सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
थाना लोनी क्षेत्रान्तर्गत महिला से लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमे गठित की गई है ~रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बदमाशों की कारगुजारी ट्विटर पर सरकार को कटाक्ष करके ट्वीट किया है कि बेखौफ आपराधिक तत्व उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर वाली सरकार के रुतबे का ही सरेआम एनकाउंटर कर रहे हैं।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक लोनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। सर्विलांस टीम के सहयोग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से शीघ्र अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें प्रदेश कैबिनेट ने गाजियाबाद में कमिश्नरी प्रणाली लागू का फैसला किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कमिश्नरी प्रणाली में अपराधों में कमी आएगी।