
गाज़ियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में एक बार फिर महिला को सम्मोहित कर उसकी ज्वेलरी और नकदी लूट ली गई। महिला मंगल बाजार में सब्जी खरीद रही थी तभी लुटेरों ने कुछ सुंघाकर भीड़ से अलग ले गए और उसके शरीर के सारे आभूषण लूटकर फरार हो गए। गाजियाबाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर अपने साथ हुई लूट की जानकारी इंदिरापुरम निवासी प्रभा मिश्रा ने बताया कि वह मंगल बाजार में सब्जी खरीदने आई थी। सब्जी ख़रिदते समय दो लड़के मिले और वह इन्हें अपनी बातों में उलझा कर कुछ सुंघा कर भीड़ से करीब 400 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास ले गए। वहां फिर इनके सोने के दो कड़े, कुंडल, चैन, दो सोने की अंगूठी और 15 सो रुपए कैश लेकर फरार हो गए। बदहवास अवस्था में बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी।
परिवार के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले लोग कौन थे यह साफ नहीं हो पाया है। वह मौके से फरार हो गए हैं।पुलिस जल्दी घटना को खोलने का दावा कर रही है।

गाजियाबाद के अभय खंड इलाके में हुई इस घटना से महिलाओं के अंदर दहशत बनी हुई है क्योंकि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस केवल जांच की बात कर रही है।
