एक बार फिर हुआ रिश्तों का कत्ल पत्नी की बेवफाई ने पति को उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद: थाना कविनगर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा । पत्नी की बेवफाई ने पति को उतारा मौत के घाट और बताई आत्महत्या की कहानी। प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश।
गाजियाबाद थाना कविनगर में 30 नवंबर को पुलिस को सूचना दी गई, महेश नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक महेश की पत्नी कविता प्राइवेट अस्पताल में नर्स है तथा वही विनय शर्मा युवक अस्पताल के इंश्योरेंस डिपार्टमेंट में काम करता है। दोनों की प्रेम कहानी संबंधों मे बदल गई, जिसका महेश विरोध करता था। और इसी बात को लेकर महेश का कविता से झगड़ा भी रहता था। महेश की व्हाट्सएप कॉल जिसमें उसने अपने परिवार को कविता व उसके प्रेमी द्वारा मारने की जानकारी भी दी व मृतका के बच्चों ने बताया की मम्मी पापा की छाती पर बैठी हुई थी और मुंह में कुछ कपड़ा ढूंस रही थी। पूछा तो बताया कि तुम्हारे पापा के मुंह से गुटका निकाल रही हूं। व्हाट्सएप चैट व कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर सबूत जुटाए गए ओर कविता तथा विनय को महेश की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया।
जिसके आधार पर पुलिस ने इस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाया मृतक महेश की पत्नी कविता ने अपने आशिक विनय शर्मा के साथ मिलकर साजिश रची थी।