वायरल वीडियो एलिवेटेड रोड: युवक को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया

गाज़ियाबाद: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमे एक युवक व दो युवती अपनी कार से एलिवेटेड रोड पर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध कर डांस कर रहे थे का संज्ञान लेते हुए थाना कौशांबी पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। थाना कौशांबी पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया है और दोनों युवतियों कि तलाश कि जा रही है।
एलिवेटेड रोड पर कार रोककर डांस का वीडियो बनाने पर एक युवक का थाना कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रभात दक्ष ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर खोड़ा निवासी विकास श्रीवास्तव को अरेस्ट किया है ।वह वीडियो बना रहा था केक काटने वाली लड़कियों की तलाश की जा रही है।



एलिवेटेड रोड पर कट चुके हैं 30 से ज्यादा लोगों के चालान, एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 1 साल में बाइक और कार के स्टंट के रील बनाने के मामले में 35 चालान किए गए हैं, जिसमें करीब 10 मामले सिर्फ एलिवेटेड रोड के हैं। एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग करने पर पुलिस ने अलग-अलग समय में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं के बाद निगम द्वारा इस रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी लेकिन यह अभी तक लगे नहीं है।