अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की 58 बी पुण्यतिथि हवन पूजा अनुष्ठान कर मनाई गई
मेरठ: आज का कार्यक्रम आज मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की 58 बी पुण्यतिथि हवन पूजा अनुष्ठान कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने परम आदरणीय वीर सावरकर जी के जीवन चरित्र के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि श्री वीर सावरकर भारत की आजादी के संघर्ष में एक महान ऐतिहासिक क्रांतिकारी थे। वह एक महान वक्ता, विद्वान, विपुल लेखक, इतिहासकार, कवि, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता थे। वीर सावरकर का वास्तविक नाम विनायक दामोदर सावरकर था।
वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के समीप भागपुर गाँव में हुआ था। वह उनका महाप्रयाण 26 फरवरी 1966 को हुआ था। वह हमेशा हिंदुत्व को बढ़ावा देने के पक्ष में रहे और उन जैसा हिंदूवादी नेता आज तक भी इस हमारी पूज्य धरती पर अवतरित नहीं हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल प्रदेश ने बताया कि वीर सावरकर जी जैसी महान हस्ती को देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी , देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह. कैबिनेट के अनेकों मंत्री उनका सम्मान करते हैं ।यह सभी लोग उस स्थान को पूजा का स्थान बताते हैं जहां अंग्रेजों द्वारा वीर सावरकर जी को काले पानी की सजा दी गई। अंडमान निकोबार जेल में क्योंकि वीर सावरकर जी जैसा व्यक्तित्व होना बहुत बड़ी बात है, इसीलिए आज वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम हिंदू महासभा कार्यकर्ता भारत सरकार से एक खुले पत्र के माध्यम से मांग करते हैं कि भारत सरकार संसद भवन को जाने वाले मार्ग का नाम वीर सावरकर जी के नाम पर करें ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत, महानगर मंत्री प्रथम शर्मा, महानगर संगठन मंत्री प्रताप सिंह, कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, अमित राणा, आयुष सिंगल, प्रमोद खन्ना, पंडित अरविंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।