स्वाट टीम सिटी व थाना विजय नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद दो चैन स्नैचर गिरफ्तार

गाज़ियाबाद: स्वाट टीम सिटी व थाना विजयनगर पुलिस द्वारा हिंडन बैराज पुस्ता मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे ,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाशो की घेराबंदी की गई।
बदमाशो द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया व दूसरे बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया । पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम सलमान पुत्र अय्यूब निवासी डी 51 गली नंबर 9 मोहनपुरी विजय पार्क मौजपुर दिल्ली व दूसरे ने अपने नाम शोएब पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी सी 175 गली नंबर.3 नॉर्थ गोंडा दिल्ली 25 वर्ष बताया है ।


अभियुक्तगण द्वारा विजय नगर , सिहानी गेट , कौशांबी, इंदिरापुरम कविनगर में स्नेचिंग की कईं घटनाओं को अंजाम दिया है ।