Ghaziabad
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सिलेंडर से भरा ट्रक करीब 4 किलोमीटर तक उल्टी दिशा में दौड़ा
गाज़ियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सिलेंडर से भरा ट्रक करीब 4 किलोमीटर तक उल्टी दिशा में दौड़ा। सीसीटीवी कैमरे में देख नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम हरकत में आ गई। पेट्रोलिंग टीम ने पीछा करके ट्रक रुकवाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ट्रक और उसके ड्राइवर पर अब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। शुक्र रहा कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।मंगलवार को ट्रक मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। नोएडा सेक्टर-62 के पास एक्सप्रेस-वे की मुख्य लेन में ये ट्रक रुक गया और भारी ट्रैफिक के बीच ट्रक मोड़ लिया, फिर उल्टा मेरठ की तरफ दौड़ने लगा।
एनएचएआई के कंट्रोल रूम पर बैठी टीम ये नजारा देख हरकत में आ गई। पेट्रोलिंग टीम ने इस ट्रक को एबीइएस कॉलेज के पास रोक लिया।