6 इंस्पेक्टर 162 पुलिसकर्मी दूर करेंगे 8 चौराहों का जाम; चौराहों पर बगैर किसी कारण रुके तो सीज होंगे निजी वाहन

चौराहों पर नहीं खड़े होने देंगे ऑटो और रिक्शा, बगैर किसी कारण रुके तो सीज होंगे निजी वाहन, रेहड़ी वाले भी हटाए जाएंगे
गाज़ियाबाद: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मंगलवार को ट्रैफिक सुधार में पहली कार्यवाही की, शहर के 8 प्रमुख चौराहों का चयन किया गया। यहां दैनिक जाम से रोज हालात खराब रहते हैं। इन चौराहों पर जाम खत्म करने की जिम्मेदारी 6 इंस्पेक्टर और 162 पुलिसकर्मियों को दी गई है।
मंगलवार से प्लान लागू किया गया। 1 सप्ताह तक ट्रैफिक जाम खत्म करने का जो प्लान है, उसे लागू करेंगे। उसके बाद समीक्षा होगी जो कमियां मिलेंगी उसमें सुधार कर हमेशा के लिए लागू किया जाएगा। पहले दिन पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी। आज से इस चौराहों पर बगैर किसी खास वजह के रुके तो वाहन सीज करने की कार्रवाई होगी, ऑटो और रिक्शा का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा, रेहड़ी और ठेला वालों को चौराहे से हटने की हिदायत दी गई है।

एडिशनल डीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में जाम खत्म करने वाली टीम काम करेगी। इन चौराहों पर सिर्फ रेडलाइट होने पर ही वाहन खड़ा करने की इजाजत होगी। इसके अलावा किसी और वजह से रोकी तो चालान किया जाएगा। ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड बनाया जाएगा चौराहे पर न तो सवारी बैठा सकेंगे और नहीं उतारेंगे।