उ0प्र0 विधान परिषद की आश्वासन समिति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की तैयारियो की समीक्षा

मेरठ: जनपद में उ0प्र0 विधान परिषद की आश्वासन समिति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में तैयारियो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में आश्वासन समिति भ्रमण कार्यक्रम के अनुरूप सभी तैयारियो को समय से पूर्ण कराया जाये तथा आश्वासन समिति के एजेंडा बिन्दु के अनुसार समस्त संबंधित विभाग कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

विभागो द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओ की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि समस्त संबंधित विभाग अपनी पूरी तैयारी के साथ 11 सितम्बर को समय से उपस्थित हो। उन्होने बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद की आश्वासन समिति का 10 सितम्बर की सांय को जनपद में आगमन होगा तथा 11 सितम्बर को समिति द्वारा बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।